मध्य प्रदेश में मिनी-ट्रक के पलटने से पांच की मौत, 46 घायल

By भाषा | Updated: March 18, 2021 15:41 IST2021-03-18T15:41:58+5:302021-03-18T15:41:58+5:30

Five killed, 46 injured as mini-truck overturns in Madhya Pradesh | मध्य प्रदेश में मिनी-ट्रक के पलटने से पांच की मौत, 46 घायल

मध्य प्रदेश में मिनी-ट्रक के पलटने से पांच की मौत, 46 घायल

मंडला (मप्र), 18 मार्च मध्य प्रदेश के मंडला जिले में बारात ले जा रही एक मिनी-ट्रक के पलट जाने से इसमें सवार पांच लोगों की बृहस्पतिवार को मौत हो गई और अन्य 46 घायल हो गये।

मंडला जिले के पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह परिहार ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब 11 बजे जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर टिकरिया पुलिस थाना अंतर्गत पोतला ग्राम के पास हुआ।

उन्होंने कहा कि हादसा उस वक्त हुआ जब बारातियों से भरा यह वाहन ग्राम देव डोंगरी से ग्राम चंदेरा वापस लौट रहा था।

परिहार ने बताया कि इस हादसे में दो महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई और 46 लोग घायल हुये हैं।

उन्होंने कहा कि घायलों में से 34 को जबलपुर रेफर किया गया है, जबकि बाकी लोगों का इलाज मंडला में किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five killed, 46 injured as mini-truck overturns in Madhya Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे