एटीएम कार्ड धोखाधड़ी मामले में टीवी कलाकार समेत पांच गिरफ्तार

By भाषा | Updated: April 2, 2021 00:45 IST2021-04-02T00:45:31+5:302021-04-02T00:45:31+5:30

Five including TV actor arrested in ATM card fraud case | एटीएम कार्ड धोखाधड़ी मामले में टीवी कलाकार समेत पांच गिरफ्तार

एटीएम कार्ड धोखाधड़ी मामले में टीवी कलाकार समेत पांच गिरफ्तार

पालघर (महाराष्ट्र), एक अप्रैल महाराष्ट्र के पालघर जिले में एटीएम कार्ड धोखाधड़ी मामले में एक टीवी कलाकार समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि गिरोह के सदस्य एटीएम केंद्रों पर मदद करने के बहाने लोगों के डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड चुरा लेते थे और फिर पीड़ित के बैंक खाते से पैसे निकाल लेते थे।

आरोपियों की पहचान धर्मेंद्र दुबे, अजय शुक्ला, बबलू सरोज, जितेंद्र कुमार और बृजेश चौहान के रूप में हुई है।

अधिकारी ने बताया कि 33 वर्षीय अजय शुक्ला कई टीवी कार्यक्रमों में भूमिका अदा कर चुका है और वह एक वेबसीरीज में भी काम कर चुका है।

आरोपी कलाकार ने कथित तौर पर पुलिस को बताया कि लॉकडाउन के चलते उसे काम नहीं मिल पा रहा था, जिसके कारण उसने यह अपराध किया।

पालघर अपराध शाखा मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five including TV actor arrested in ATM card fraud case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे