झारखंड: पलामू व्याघ्र अभयारण्य में भारतीय रेल की चपेट में आने से पांच हिरणों की मौत

By भाषा | Updated: September 1, 2020 05:19 IST2020-09-01T05:19:33+5:302020-09-01T05:19:33+5:30

हिरण रात में किसानों के खेतों में भी आ जाते हैं और खेतों से लौटते समय उनका समूह रेलवे लाइन पार करने के दौरान मालगाड़ी की चपेट में आ गया।

Five deer died after being hit by a train in Palamau Vyagh Sanctuary | झारखंड: पलामू व्याघ्र अभयारण्य में भारतीय रेल की चपेट में आने से पांच हिरणों की मौत

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsसभी हिरणों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद जंगल में दफना दिया गया। क्षेत्रीय निदेशक ने जानकारी दी कि छिपादोहर वन क्षेत्र में गुजरने वाली रेलगाड़ियों की रफ्तार बीस किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित है।

मेदिनीनगर: झारखंड के पलामू व्याघ्र अभयारण्य में मालगाड़ी की चपेट में आने से एक गर्भवती समेत पांच हिरणों की मौत हो गयी । पलामू व्याघ्र अभयारण्य के क्षेत्रीय निदेशक वाई के दास ने पीटीआई-भाषा को बताया कि यह घटना पलामू के केचकी वन क्षेत्र में रविवार रात्रि में हुई।

हिरण रात में किसानों के खेतों में भी आ जाते हैं और खेतों से लौटते समय उनका समूह रेलवे लाइन पार करने के दौरान मालगाड़ी की चपेट में आ गया। सभी हिरणों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद जंगल में दफना दिया गया।

दास ने बताया कि केचकी वन क्षेत्र में इन दिनों करीब आठ हजार हिरण विचरण करते हैं और समूचे पलामू व्याघ्र अभयारण्य में करीब बारह हजार हिरण हैं।

क्षेत्रीय निदेशक ने जानकारी दी कि छिपादोहर वन क्षेत्र में गुजरने वाली रेलगाड़ियों की रफ्तार बीस किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित है। इस घटना के बाद रेलवे से मांग की जाएगी कि केचकी इलाके में भी ट्रेनों की रफ्तार कम रखी जाए । भाषा, इन्दु अविनाश अविनाश

Web Title: Five deer died after being hit by a train in Palamau Vyagh Sanctuary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे