उत्तराखंड के कोटद्वार में पांच कौवे मृत पाए गए

By भाषा | Updated: January 9, 2021 19:19 IST2021-01-09T19:19:58+5:302021-01-09T19:19:58+5:30

Five crows found dead in Uttarakhand's Kotdwar | उत्तराखंड के कोटद्वार में पांच कौवे मृत पाए गए

उत्तराखंड के कोटद्वार में पांच कौवे मृत पाए गए

कोटद्वार (उत्तराखंड), नौ जनवरी पड़ोसी हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में बर्ड फ्लू के खतरे के बीच, उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वाल जिले के सिताबपुर इलाके में एक नाले में पांच कौवे मृत पाए गए।

पशु चिकित्सा अधिकारी बी एम गुप्ता ने शनिवार को बताया कि मृत पक्षियों के नमूने जांच के लिए भोपाल स्थित प्रयोगशाला भेजे गए हैं।

पांच कौवों की मौत के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है और उसने लोगों से कहा है कि वे किसी पक्षी की मौत होने पर प्राधिकारियों को तत्काल सूचित करें।

पौड़ी में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एस के बर्तवाल ने कहा कि पक्षियों की मौत के मामलों पर नजर रखने और नमूनों की जांच के लिए जिला स्तर पर एक चिकित्सक और चार स्वास्थ्य सेवा कर्मियों के नेतृत्व वाला दल बनाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five crows found dead in Uttarakhand's Kotdwar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे