तालाब में नहाने गये पांच बच्चों की डूबने से मौत, मुख्यमंत्री ने संवेदनाएं व्यक्त की

By भाषा | Published: September 5, 2021 07:36 PM2021-09-05T19:36:05+5:302021-09-05T19:36:05+5:30

Five children who went to bathe in the pond died due to drowning, the Chief Minister expressed condolences | तालाब में नहाने गये पांच बच्चों की डूबने से मौत, मुख्यमंत्री ने संवेदनाएं व्यक्त की

तालाब में नहाने गये पांच बच्चों की डूबने से मौत, मुख्यमंत्री ने संवेदनाएं व्यक्त की

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के मंगलवाड़ थाना क्षेत्र में रविवार को तालाब में नहाने के दौरान पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई।राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे को हृदयविदाकर एवं दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की। गहलोत ने ट्विटर पर कहा, ‘‘चित्तौड़गढ़ के मंगलवाड़ क्षेत्र में स्थित तालाब में डूबने से पांच बच्चों की मृत्यु बेहद हृदयविदारक एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी गहरी संवेदनाएं बच्चों के माता-पिता एवं परिजनों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें इस अत्यंत कठिन समय में सम्बल प्रदान करें।’’थानाधिकारी हरेन्द्र सौदा ने बताया कि मंगलवाड़ क्षेत्र में रविवार को एक तालाब में आठ से 12 वर्ष की उम्र के छह बच्चे नहाने गये थे। उन्होंने बताया कि नहाने के दौरान अचानक पांव फिसलने से वे गहरे पानी चले गये जिससे पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई जबकि एक बच्चा बाहर आने में सफल हो गया। उन्होंने बताया कि बच्चों को बचाने के लिये कुछ ग्रामीण तालाब में कूदे और उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन पांच बच्चों को अस्पताल के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five children who went to bathe in the pond died due to drowning, the Chief Minister expressed condolences

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे