राजस्थान के चार जिलों में पंचायत समिति सदस्यों के लिए पहले चरण का मतदान रविवार को

By भाषा | Published: December 11, 2021 06:54 PM2021-12-11T18:54:03+5:302021-12-11T18:54:03+5:30

First phase of polling for Panchayat Samiti members in four districts of Rajasthan on Sunday | राजस्थान के चार जिलों में पंचायत समिति सदस्यों के लिए पहले चरण का मतदान रविवार को

राजस्थान के चार जिलों में पंचायत समिति सदस्यों के लिए पहले चरण का मतदान रविवार को

जयपुर, 11 दिसंबर राजस्थान के चार जिलों में पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्यों के लिए पहले चरण का मतदान रविवार को होगा।

निर्वाचन आयुक्त पी एस मेहरा ने बताया कि बारां, कोटा, गंगानगर और करौली जिले में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के पहले चरण के लिए रविवार को सुबह साढ़े सात बजे से शाम 5.30 बजे तक मतदान होगा। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुरक्षित मतदान की आवश्यक सभी व्यवस्था कर ली है।

उन्होंने बताया कि पहले चरण में 187 वार्ड और उनसे संबंधित जिला परिषदों निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान होगा।

उन्होंने बताया कि पंचायत समिति सदस्यों के लिए 617 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है और पहले चरण के मतदान के लिए 1434 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि दूसरे चरण के लिए 15 दिसंबर और तीसरे चरण के लिए 18 दिसंबर को मतदान होगा। उन्होंने बताया कि मतगणना 21 दिसंबर को सभी जिला मुख्यालयों पर होगी। इसी तरह प्रधान या प्रमुख का चुनाव 23 दिसंबर और उप प्रधान या उप प्रमुख का चुनाव 24 दिसंबर को होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: First phase of polling for Panchayat Samiti members in four districts of Rajasthan on Sunday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे