कोविड-19 की स्वदेशी वैक्सीन कोवाक्सिन के पहले फेज का ह्यूमन ट्रायल खत्म, जानें कैसा रहा नतीजा

By सुमित राय | Updated: July 26, 2020 14:37 IST2020-07-26T14:37:45+5:302020-07-26T14:37:45+5:30

कोवाक्सिन (Covaxin) भारत का पहला संभावित स्वदेशी Covid-19 वैक्सीन है, जिसे भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) और भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड (BBIL) द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है।

First part of Phase-1 of Covaxin human trial completed, results encouraging, says Principal investigator | कोविड-19 की स्वदेशी वैक्सीन कोवाक्सिन के पहले फेज का ह्यूमन ट्रायल खत्म, जानें कैसा रहा नतीजा

कोविड-19 की स्वदेशी वैक्सीन कोवाक्सिन के पहले फेज का ह्यूमन ट्रायल खत्म हो गया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsकोविड-19 की स्वदेशी वैक्सीन कोवाक्सिन का ह्यूमन ट्रायल जारी है और पहला फेज पूरा हो गया है।पहले फेज में कोवाक्सिन की टेस्टिंग के नतीजे उम्मीद के मुताबिक रहे हैं।

भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है और देश में अब तक 13.85 लाख लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इस बीच देश में कोविड-19 की स्वदेशी वैक्सीन कोवाक्सिन का ह्यूमन ट्रायल जारी है और पहला फेज पूरा हो गया है। पहले फेज में कोवाक्सिन की टेस्टिंग के नतीजे उम्मीद के मुताबिक रहे हैं।

वैक्सीन परीक्षण टीम की प्रमुख जांचकर्ता डॉ. सविता वर्मा ने बताया, "हरियाणा के रोहतक स्थित मेडिकल साइंसेज पोस्ट-ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट (पीजीआई)  में शनिवार को कोवाक्सिन के मानव परीक्षण के फेज-1 का पहला हिस्सा पूरा हो गया।" एएनआी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पहले चरण के दूसरे भाग में 6 लोगों को टिका लगाया गया है।"

उन्होंने कहा, "टीका परीक्षण (कोवाक्सिन) के फेज-1 का पहला भाग पूरा हो गया है। पूरे भारत में 50 लोगों को टीका लगाया गया था और परिणाम उत्साहजनक थे। चरण -1 के दूसरे भाग के तहत शनिवार को छह लोगों को वैक्सीन दी गई है।"

पीजीआई में 17 जुलाई को शुरू हुआ ह्यूमन ट्रायल

कोरोना वायरस के खिलाफ भारत के पहले टीके का ह्यूमन ट्रायल 17 जुलाई को पीजीआई रोहतक में शुरू हुआ। उस दिन तीन वॉलंटियर्स को कोवाक्सिन दिया गया था।

भारत में कोरोना वायरस 4.67 लाख एक्टिव केस मौजूद

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक 13 लाख 85 हजार 522 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 32 हजार 63 लोग इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। भारत में अब तक 8 लाख 85 हजार 576 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं, जबकि 4 लाख 67 हजार 882 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: First part of Phase-1 of Covaxin human trial completed, results encouraging, says Principal investigator

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे