PM-किसान की पहली किस्त वितरित, 7.92 करोड़ किसानों के खातों में पहुंचे 15841 करोड़ रुपये

By भाषा | Updated: April 10, 2020 21:40 IST2020-04-10T21:37:27+5:302020-04-10T21:40:35+5:30

First installment of PM-Kisan distributed, Rs 15,841 crore reached in 7.92 crore farmers' accounts | PM-किसान की पहली किस्त वितरित, 7.92 करोड़ किसानों के खातों में पहुंचे 15841 करोड़ रुपये

PM-किसान की पहली किस्त वितरित, 7.92 करोड़ किसानों के खातों में पहुंचे 15841 करोड़ रुपये

Highlightsसरकार ने कोराना वायरस महामारी के संकट को देखते हुए चालू वित्त वर्ष की पहली किस्त शुरू में ही वितरित करने का फैसला किया। उनके खातों में कुल 15,841 करोड़ रुपये की राशि सीधे हस्तांतरित की जा चुकी है।

नयी दिल्ली: केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की पहली किस्त के तहत चालू वित्त वर्ष के प्रारंभ में ही कुल 7.92 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 15,841 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित कर चुकी है। यह जानकारी शुक्रवार को कृषि मंत्रालय के एक बयान में दी गयी। इस योजना के तहत उच्च आय वाले किसानों को छोड़ कर सभी किसानों को प्रत्येक वित्त वर्ष में 2000- 2000 रुपये की तीन किस्तों में कुल 6000 रुपये की सहायता दी जाती है।

सरकार ने कोराना वायरस महामारी के संकट को देखते हुए चालू वित्त वर्ष की पहली किस्त शुरू में ही वितरित करने का फैसला किया। कृषि मंत्रालय के एक बयान में में कहा गया है कि कारोना संकट के कारण 24 मार्च से लागू पाबंदियों के बीच किसान सम्मान निधि योजना से 7.92 करोड़ किसान परिवारों को फायदा पहुंचाया गया है। उनके खातों में कुल 15,841 करोड़ रुपये की राशि सीधे हस्तांतरित की जा चुकी है।

राष्ट्रव्यापी रोक के बीच सरकार ने 27 मार्च को वादा किया था कि वह पीएम किसान की पहली किस्त के 2000-2000 रुपये इस योजना के पात्र 8.69 करोड़ किसानों को उनके खातों में नए वित्त वर्ष के पहले सप्ताह में ही डालेगी। कोरोना वायरस के तहत लोगों को घरों से निकलने से रोक दिया गया है। परिवहन सेवाएं बंद हैं।

यह पाबंदी 21 दिन के लिए है। इसकी मियाद 14 अप्रैल को पूरी हो जाएगी। ओडिशा ने पाबंदी को इस माह के अंत तक बढ़ा दिया है तथा कई और राज्य भी इसी तरह के निर्णय लेने की प्रक्रिया में हैं। 

Web Title: First installment of PM-Kisan distributed, Rs 15,841 crore reached in 7.92 crore farmers' accounts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे