लाइव न्यूज़ :

दिल्ली जेल में कोविड-19 से पहली मौत, बैरक में व्यक्ति के साथ रह रहे 28 अन्य कैदियों की होगी जांच

By स्वाति सिंह | Updated: June 21, 2020 21:00 IST

राजधानी दिल्ली में रविवार को और 3,000 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही दिल्ली में कोविड-19 के मामले 60,000 के करीब पहुंच गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि शहर में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से 2,175 लोग की मौत हुई है।

Open in App
ठळक मुद्देमंडोली जेल में 62 वर्षीय एक कैदी की कोरोना वायरस से मौत हो गयी है बैरक में इस व्यक्ति के साथ रह रहे 28 अन्य कैदियों की जांच कराने का फैसला किया है।

नयी दिल्ली: दिल्ली की मंडोली जेल में 62 वर्षीय एक कैदी की कोरोना वायरस से मौत हो गयी है जो राष्ट्रीय राजधानी की जेल में इस महामारी से पहली मौत है। उसके बाद अधिकारियों ने बैरक में इस व्यक्ति के साथ रह रहे 28 अन्य कैदियों की जांच कराने का फैसला किया है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि कंवर सिंह (62) की 15 जून को मृत्यु हो गयी और शनिवार को उसकी कोविड-19 जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई।

अधिकारियों के अनुसार सिंह 2016 के हत्या के एक मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा था। वह मंडोली की केंद्रीय जेल में था और उसमें बीमारी के लक्षण सामने नहीं आये थे। अधिकारियों के अनुसार 15 जून को उसके बैरक के कुछ लोगों ने उसे जगाने की कोशिश की लेकिन उसके शरीर में कोई हरकत नजर नहीं आयी। तब जेलकर्मी उसे डॉक्टर के पास ले गये जिसने उसे मृत घोषित कर दिया। महानदेशक (दिल्ली जेल) संदीप गोयल ने कहा कि मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट द्वारा परीक्षण किया गया और कोविड-19 जांच भी की गयी।

शनिवार को जांच रिपोर्ट में कोविड-19 संक्रमण सामने आया। अधिकारियों के मुताबिक वैसे अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि वह कैसे संक्रमित हुआ। जिस बैरक में वह रहता था उसके 28 सदस्यों का कोविड-19 परीक्षण किया जा रहा है। दिल्ली में तिहाड़, रोहिणी और मंडोली में जेल हैं। अब तक इन जेलों के 23 बंदी कोविड-19 से संक्रमित पाये गये हैं जिनमें से 16 स्वस्थ हो गये और एक की मौत हो गयी। अधिकारियों के अनुसार अब तक 45 जेलकर्मी संक्रमित पाये गये हैं। उनमें से सात स्वस्थ हो चुके हैं। 

दिल्ली में कोविड-19 के 3,000 नए मामले

राजधानी दिल्ली में रविवार को और 3,000 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही दिल्ली में कोविड-19 के मामले 60,000 के करीब पहुंच गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि शहर में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से 2,175 लोग की मौत हुई है। यह लगातार तीसरा दिन है जब दिल्ली में तीन हजार या उससे ज्यादा कोविड-19 के नए मामले सामने आ रहे हैं। शनिवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 3,630 नए मामले सामने आए थे, वहीं शुक्रवार को 3,137 नए मामले आए। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 63 लोग की मौत हुई है।

टॅग्स :कोरोना वायरसदिल्ली में कोरोना
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतपहले LOC पर आग लगाओ, बारूदी सुरंगें नष्ट करो, फिर आतंकियों को धकेलने का रास्ता बनाओ: घुसपैठ के लिए पाक सेना के नए हथकंडे

भारतमुकदमों की अंबार से दबी बिहार की अदालतें, 36 लाख से अधिक लंबित मुकदमों के कारण समय पर नहीं मिल पा रहा है लोगों को न्याय

भारतजन संस्कृतिक मंचः 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती, 15 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन 

भारतNCERT की कक्षा 7वीं की अपडेटेड टेक्स्टबुक में गजनी की क्रूरता शामिल

भारत500 करोड़ रुपये का सूटकेस दो और सीएम बनो?, पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर के बयान पर शिवकुमार ने कहा- ‘पागलों के किसी अस्पताल’ में भर्ती हो?