दिल्ली में कोरोना वायरस के दक्षिण अफ्रीकी प्रकार का पहला मामला

By भाषा | Updated: March 17, 2021 00:25 IST2021-03-17T00:25:24+5:302021-03-17T00:25:24+5:30

First case of South African type of Corona virus in Delhi | दिल्ली में कोरोना वायरस के दक्षिण अफ्रीकी प्रकार का पहला मामला

दिल्ली में कोरोना वायरस के दक्षिण अफ्रीकी प्रकार का पहला मामला

नयी दिल्ली, 16 मार्च दिल्ली में कोरोना वायरस के ‘दक्षिण अफ्रीकी प्रकार’ के संक्रमण के पहले मामले की पुष्टि हुई है।

सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि 33 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति यहां एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती है।

इस संबंध में एक सूत्र ने कहा कि उक्त व्यक्ति को लगभग एक सप्ताह पहले अस्पताल लाया गया था और उसे अलग रखा गया है।

सूत्र ने कहा, ‘‘उसे एकदम अलग रखा गया है। उसे लगभग एक सप्ताह पहले लाया गया था और जांच की गई थी। वह (कोरोना वायरस के) दक्षिण अफ्रीकी प्रकार से संक्रमित है।’’

संक्रमित व्यक्ति में पहले लक्षण नहीं दिख रहे थे लेकिन अभी उसकी हालत के बारे में जानकारी नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: First case of South African type of Corona virus in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे