गोवा में ओमीक्रोन का पहला मामला सामने आया, ब्रिटेन से लौटा बच्चा मिला संक्रमित

By भाषा | Updated: December 27, 2021 14:57 IST2021-12-27T14:57:47+5:302021-12-27T14:57:47+5:30

First case of Omicron surfaced in Goa, child returned from UK found infected | गोवा में ओमीक्रोन का पहला मामला सामने आया, ब्रिटेन से लौटा बच्चा मिला संक्रमित

गोवा में ओमीक्रोन का पहला मामला सामने आया, ब्रिटेन से लौटा बच्चा मिला संक्रमित

पणजी, 27 दिसंबर ब्रिटेन से गोवा आए आठ साल के एक बच्चे के कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्य में वायरस के नए स्वरूप से संक्रमण का यह पहला मामला है।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने सोमवार को ‘‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि लड़का 17 दिसंबर 2021 को ब्रिटेन से आया था और उसके ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान में की गई जांच से हुई है।

राणे ने कहा कि राज्य सरकार केंद्र सरकार द्वारा तय किये गए प्रोटोकॉल के तहत सभी कदम उठाएगी और जरूरत पड़ेगी तो कड़े उपाय भी करेगी।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत ने आगामी नववर्ष समारोह के मद्देनजर पहले ही पर्यटन उद्योग से जुड़े हितधारकों से कह दिया है कि वे सतर्क रहें और सुनिश्चित करें कि उत्सव के दौरान कोविड-19 का प्रसार नहीं हो।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक रविवार को गोवा में कोविड-19 के 25 नए मामले सामने आए थे जिससे राज्य में अब तक सामने आये मामलों की संख्या बढ़कर 1,80,050 हो गई थी। राज्य में मृतक संख्या 3,519 है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: First case of Omicron surfaced in Goa, child returned from UK found infected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे