जम्मू-कश्मीर में ब्लैक फंगस का पहला मामला आया सामने

By भाषा | Updated: May 21, 2021 17:13 IST2021-05-21T17:13:45+5:302021-05-21T17:13:45+5:30

First case of black fungus surfaced in Jammu and Kashmir | जम्मू-कश्मीर में ब्लैक फंगस का पहला मामला आया सामने

जम्मू-कश्मीर में ब्लैक फंगस का पहला मामला आया सामने

जम्मू, 21 मई जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को म्यूकोरमाइकोसिस या ब्लैक फंगस का पहला मामला 40 वर्षीय एक व्यक्ति में सामने आया है।

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा के वित्तीय आयुक्त अटल डुल्लू ने बताया कि कोविड-19 से पीड़ित मरीज गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल(जीएमसी)में भर्ती है और उनकी हालत नाजुक है।

जीएमसी अस्पताल की प्रिंसिपल डॉक्टर शशि सुदन शर्मा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि व्यक्ति मधुमेह की बीमारी से भी पीड़ित हैं और उनकी प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है।

उन्होंने कहा कि स्टेरॉइड का सेवन कर रहे कोविड-19 मरीज के रक्त शर्करा पर कड़ाई से नियंत्रण किया जाए तो इस स्थिति से बचा जा सकता है। अधिकारी ने बताया कि अस्पताल के डॉक्टर ऐसा कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: First case of black fungus surfaced in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे