बैरकपुर में नामांकन दाखिल करने के दौरान गोलीबारी, एक व्यक्ति हिरासत में
By भाषा | Updated: March 31, 2021 20:18 IST2021-03-31T20:18:26+5:302021-03-31T20:18:26+5:30

बैरकपुर में नामांकन दाखिल करने के दौरान गोलीबारी, एक व्यक्ति हिरासत में
बैरकपुर (पश्चिम बंगाल) 31 मार्च पश्चिम बंगाल में उत्तर 24 परगना के बैरकपुर में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कथित कार्यकर्ताओं के बीच बुधवार को संघर्ष के दौरान गोलियां चलायी गयीं। घटना के समय बीजपुर से भाजपा उम्मीदवार सुभ्रांशु रॉय राज्य विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करने गए थे।
रॉय ने आरोप लगाया कि जब वह नामांकन दाखिल कर एसडीओ दफ्तर से बाहर निकले तो उनके साथ धक्का-मुक्की की गई और उनपर पत्थर फेंके गए।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि संघर्ष के दौरान इलाके में खड़ी गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया गया और पुलिस को स्थिति को काबू करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा।
पुलिस ने कहा कि उसने संघर्ष के सिलसिले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और एक बंदूक जब्त की है।
उसने बताया कि गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ जबकि संघर्ष में कुछ चोटिल हुए हैं।
भाजपा और तृणमूल ने संघर्ष के लिए एक-दूसरे को दोषी ठहराया है तथा निर्वाचन आयोग ने जिला प्रशासन से घटना पर रिपोर्ट तलब की है।
सुभ्रांशु रॉय पहले तृणमूल में थे और वह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय के पुत्र हैं। मुकुल रॉय कृष्णनगर उत्तर सीट से मैदान में हैं। बीजपुर में 22 अप्रैल को चुनाव होना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।