लाल किले पर दशहरा समारोह में पटाखे नहीं जलाये जाएंगे,जानिए क्यों?

By भाषा | Updated: October 8, 2019 06:19 IST2019-10-08T06:19:09+5:302019-10-08T06:19:09+5:30

लाल किला के मैदान में दिल्ली के प्रसिद्ध लवकुश रामलीला में इस बार मंगलवार को रावण दहन में आतिशबाजी का इस्तेमाल नहीं होगा।

Firecrackers will not be burnt in Dussehra celebrations at Red Fort | लाल किले पर दशहरा समारोह में पटाखे नहीं जलाये जाएंगे,जानिए क्यों?

लाल किले पर दशहरा समारोह में पटाखे नहीं जलाये जाएंगे,जानिए क्यों?

लाल किला के मैदान में दिल्ली के प्रसिद्ध लवकुश रामलीला में इस बार मंगलवार को रावण दहन में आतिशबाजी का इस्तेमाल नहीं होगा। आयोजकों ने वायु प्रदूषण कम करने के लिए आतिशबाजी की परंपरा खत्म करने का कदम उठाया है। वैसे पटाखे छूटने की आवाज स्पीकर से निकाली जाएगी।

लवकुश रामलीला के एक आयोजक अर्जुन कुमार ने सोमवार को कहा, ‘‘ हम प्रदूषण के खिलाफ संदेश देना चाहते हैं।

रावण का दहन तो होगा लेकिन पटाखों की आवाज स्पीकर के माध्यम से सुनायी जाएगी।’’ उन्होंने कहा कि रावण, उनके बेटे मेघनाथ और भाई कुंभकरण के पुतलों की ऊंचाई भी 125 फुट से घटाकर 60 फुट कर दी गयी है। 

Web Title: Firecrackers will not be burnt in Dussehra celebrations at Red Fort

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे