ईशनिंदा की आग पहुंची कश्मीर घाटी में, कुछ हिस्सों में बंद की गई मोबाइल इंटरनेट सेवा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: June 10, 2022 03:02 PM2022-06-10T15:02:19+5:302022-06-10T15:08:22+5:30

टीवी पर पैगंबर मोहम्मद की शान में की गई गुस्ताखी के मामले में बढ़ते हुए विवाद को देखते हुए सरकार ने कश्मीर घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बैन करने का फैसला किया है।

Fire of blasphemy reaches Kashmir Valley, mobile internet services suspended in some parts | ईशनिंदा की आग पहुंची कश्मीर घाटी में, कुछ हिस्सों में बंद की गई मोबाइल इंटरनेट सेवा

ईशनिंदा की आग पहुंची कश्मीर घाटी में, कुछ हिस्सों में बंद की गई मोबाइल इंटरनेट सेवा

Highlightsपैगंबर मोहम्मद की शान में की गई गुस्ताखी की आग श्रीनगर भी पहुंची सरकार ने सुरक्षा कारणों से घाटी के कई संवेदनशील इलाकों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बैन कियाइसके अलावा श्रीनगर डाउनटाउन में सार्वजनिक परिवहन पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है

श्रीनगर: पैगंबर मोहम्मद की शान में की गई गुस्ताखी के मामले में केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी द्वारा की गई दो प्रवक्ताओं के निलंबन के बाद भी ये आग थमती हुई नहीं दिखाई दे रही है।

इस घटना के लिए वैश्विक स्तर पर आलोचना की शिकार हुई केंद्र सरकार डैमेज कंट्रोल की भरसक कोशिश कर रही है लेकिन इस घटना को लेकर जनमानस में गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है।

यही कारण है कि कश्मीर की आवाम ने भी इस मामले में विरोध दर्ज कराया है और सरकार को सुरक्षा कारणों से घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बैन करने का फैसला करना पड़ा है।

इस मामले में जानकारी देते हुए जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने जानकारी दी की ईश निंदा के कारण हो रहे विरोध को देखते हुए  शुक्रवार को घाटी के संवेदनशील इलाकों में इंनटनेट सेवाओं को बंद रखा गया।

राज्य के प्राशासनिक अधिकारियों ने बताया कि कानून-व्यवस्था की सूचारू स्थिति को बनाए रखने के लिए शहर और घाटी में महत्वपूर्ण संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बलों की विशेष तैनाी की गई है।

इसके साथ सुरक्षा बलों ने श्रीनगर के पुराने शहर, जिसे डाउनटाउन भी कहा जाता है। वहां सार्वजनिक परिवहन को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। हालांकि, लाल चौक, बटमालू और आसपास के इलाकों में सुरक्षाबलों की कड़ी निगरानी में कार्यालय और स्कूल खुले हैं और सड़कों पर यातायात भी जारी है।

श्रीनगर के सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि किसी भी तरह के अफवाहों को फैलाने से रोकने के लिए घाटी में अस्थाई तौर पर मोबाइल इंटरनेट बंद किया गया है। इसके साथ ही अधिकारियों ने कहा कि घाटी में सुरक्षाबल लगातार गश्त कर रहे हैं और हालात शांतिपूर्ण हैं और कही से भी किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है।

मालूम हो कि बीते दिनों एक टीवी डिबेट में भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नुपूर शर्मा ने बहस के दौरान पैगंबर मोहम्मद को लेकर आपत्तिजनक बातें कह दी थी, जिसके बाद से केवल भारत ही नहीं बल्कि विश्व के कई देशों के मुस्लिमों ने विरोध जताया है। इतना ही इस मसले पर कई मुस्लिम देशों ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। 

जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने आनन-फानन में प्रवक्ता नुपूर शर्मा को एक और सदस्य के साथ पार्टी की सदस्यता से निलंबित कर दिया और मामले में सफाई भी दी की भारतीय जनता पार्टी नुपूर शर्मा के बयान की निंदा करती है और इस तरह के बयान पार्टी द्वारा कभी स्वीकार नहीं किये जाएंगे। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

Web Title: Fire of blasphemy reaches Kashmir Valley, mobile internet services suspended in some parts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे