दुकान में लगी आग, पांच अन्य दुकानों में फैली

By भाषा | Updated: December 23, 2021 17:47 IST2021-12-23T17:47:11+5:302021-12-23T17:47:11+5:30

Fire in the shop, spread to five other shops | दुकान में लगी आग, पांच अन्य दुकानों में फैली

दुकान में लगी आग, पांच अन्य दुकानों में फैली

नोएडा, 23 दिसंबर थाना बिसरख क्षेत्र के शाहबेरी गांव में बृहस्पतिवार को रजाई बनाने की एक दुकान में आग लग और यह आग पांच अन्य दुकानों में फैल गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के शाहबेरी गांव में यासीन नामक व्यक्ति की रजाई बनाने की दुकान है। उन्होंने बताया कि उक्त दुकान में अज्ञात कारणों से बुधवार दोपहर में आग लग गई। उन्होंने बताया कि देखते ही देखते आग ने वहां पर अन्य दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fire in the shop, spread to five other shops

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे