ठाणे की आवासीय इमारत में आग, बिजली के 28 मीटर जल कर खाक

By भाषा | Updated: March 14, 2021 09:45 IST2021-03-14T09:45:43+5:302021-03-14T09:45:43+5:30

Fire in Thane residential building, burning 28 meters of electricity | ठाणे की आवासीय इमारत में आग, बिजली के 28 मीटर जल कर खाक

ठाणे की आवासीय इमारत में आग, बिजली के 28 मीटर जल कर खाक

ठाणे,14 मार्च महाराष्ट्र के ठाणे में एक आवासीय इमारत में बिजली के मीटर वाले कक्ष में आग लग गई ,जिससे 28 मीटर जल कर खाक हो गए।

निकाय अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम में बताया कि कलवा इलाके में स्थित एस पी सोसाइटी के भूतल में मीटर कक्ष में आग शनिवार रात 11.15 बजे लगी ।

उन्होंने बताया कि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दमकलकर्मी, बिजली विभाग के कर्मी और पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और एक घंटे के अंदर आग पर काबू पा लिया गया।

आग लगने के बाद इमारत में रहने वाले कम से कम 35 लोग छत पर आ गए और वहीं फंस गए। कदम ने बताया कि बाद में इन लोगों को अग्निशमन दल के लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाला।

अधिकारी ने बताया, ‘‘ आग लगने की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। बिजली के 28 मीटर जल कर खाक हो गए हैं। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।’’

घटना के बाद इमारत में कई घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित रही।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fire in Thane residential building, burning 28 meters of electricity

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे