कुंभ 2019ः दिगंबर अखाड़े में सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग, दर्जनों टेंट जलकर राख, कोई हताहत नहीं

By धीरज पाल | Updated: January 14, 2019 13:49 IST2019-01-14T13:13:59+5:302019-01-14T13:49:04+5:30

यह आग सेक्टर 16 में लग है। बताया जा रहा है कि यह आग सिलेंडर फटने की वजह से लगी है। 

fire in prayagraj kumbh 2019 updates digambar akhada tents operation underway | कुंभ 2019ः दिगंबर अखाड़े में सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग, दर्जनों टेंट जलकर राख, कोई हताहत नहीं

फोटो साभार-ANI

प्रयागराज के अर्ध्दकुंभ मेले में आज भीषण आग लग गई। यह आग दिगबंर अखाड़े में लगी। बताया जा रहा है कि इस आग की चपेट में करीब दर्जनों टेंट जलकर राख हो गए हैं। आग की सूचना पाकर मौके पर पुलिस प्रशासन और दमकल की गाड़ियां पहुंची। वहीं, प्रशासन के मुताबिक आग पर काबू पा लिया गया है। 

यह घटना सेक्टर 16 में दिगबंर अखाड़ा में हुई। बता दें कि यह आग सिलेंडर फटने की वजह से लगी। सिलेंडर फटने की अवाजा इतनी तेज थी कि आस-पास भगदड़ मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की गाड़ियों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। क्योंकि सिलेंडर के आस-पास कई टेंट मौजूद थे और कई टेंट आग की चपेट में आग गए। 


एएनआई एजेंसी के मुताबिक कुंभ मेला में तैनात एसपी के मुताबिक आग पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र को अब साफ किया जा रहा है। हालांकि इस घटना में किसी को भी कोई हानि या चोट नहीं आई है। 


प्रयागराज लगने वाले कुंभ में देश और दुनियाभर से लाखों के तादाद में श्रद्धालु इकठ्ठा होते हैं। इस बार 15 जनवरी को मकर संक्रांति मनाई जाएगी। मकर संक्रांति के दिन लाखों श्रद्धालु स्नान करने के लिए इकठ्ठा होते हैं।

 

Web Title: fire in prayagraj kumbh 2019 updates digambar akhada tents operation underway

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे