यूपी: पटाखा फैक्ट्री के बाद कई इलेक्ट्रॉनिक शॉप में लगी आग, राहत बचाव कार्य में जुटे दमकलकर्मी

By धीरज पाल | Updated: October 26, 2018 23:46 IST2018-10-26T23:39:01+5:302018-10-26T23:46:59+5:30

उत्तर प्रदेश के जिला बलिया के वसुंधरा बाजार में कई इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर भीषण आग लग गई। ताजा मीडिया रिपोट्स के मुताबिक मालगोदा रोड पर स्थित  इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में आग लगी।

fire in multiple electronic shops in Vasundhara Market Ballia UP Fire fighting operations | यूपी: पटाखा फैक्ट्री के बाद कई इलेक्ट्रॉनिक शॉप में लगी आग, राहत बचाव कार्य में जुटे दमकलकर्मी

यूपी: पटाखा फैक्ट्री के बाद कई इलेक्ट्रॉनिक शॉप में लगी आग, राहत बचाव कार्य में जुटे दमकलकर्मी

 

उत्तर प्रदेश के जिला बलिया के वसुंधरा बाजार में कई इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर भीषण आग लग गई। ताजा मीडिया रिपोट्स के मुताबिक मालगोदा रोड पर स्थित  इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में आग लगी। आग की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की 5 गाड़ियां आग बुझाने पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। वहीं प्रशासन द्वारा हर मदद संभव राहत बचाव कार्य जारी है। हालांकी आग लगने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं  हो पाई है। 

एनएनआई एजेंसी के मुताबिक इस घटना  के बारे में अभी अधिक जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई। इस आग में अभी तक किसी भी प्रकार की हताहत की खबरें नहीं है। 

  


बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के सिविल लाइंस क्षेत्र में शुक्रवार को एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक हुए जबर्दस्त विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गये। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि सिविल लाइंस थानाक्षेत्र के रसूलपुर गांव में संजय नामक व्यक्ति की पटाखा बनाने की एक लाइसेंसशुदा फैक्ट्री में अपराह्न करीब चार बजे अचानक भयानक विस्फोट के साथ आग लग गई।

Web Title: fire in multiple electronic shops in Vasundhara Market Ballia UP Fire fighting operations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे