यूपी: पटाखा फैक्ट्री के बाद कई इलेक्ट्रॉनिक शॉप में लगी आग, राहत बचाव कार्य में जुटे दमकलकर्मी
By धीरज पाल | Updated: October 26, 2018 23:46 IST2018-10-26T23:39:01+5:302018-10-26T23:46:59+5:30
उत्तर प्रदेश के जिला बलिया के वसुंधरा बाजार में कई इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर भीषण आग लग गई। ताजा मीडिया रिपोट्स के मुताबिक मालगोदा रोड पर स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में आग लगी।

यूपी: पटाखा फैक्ट्री के बाद कई इलेक्ट्रॉनिक शॉप में लगी आग, राहत बचाव कार्य में जुटे दमकलकर्मी
उत्तर प्रदेश के जिला बलिया के वसुंधरा बाजार में कई इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर भीषण आग लग गई। ताजा मीडिया रिपोट्स के मुताबिक मालगोदा रोड पर स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में आग लगी। आग की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की 5 गाड़ियां आग बुझाने पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। वहीं प्रशासन द्वारा हर मदद संभव राहत बचाव कार्य जारी है। हालांकी आग लगने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।
एनएनआई एजेंसी के मुताबिक इस घटना के बारे में अभी अधिक जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई। इस आग में अभी तक किसी भी प्रकार की हताहत की खबरें नहीं है।
Ballia: A massive fire has broken out in multiple electronic shops in Vasundhara Market at Station Malgodam Road. Five tenders are present at the spot. Fire fighting operations are underway. More details awaited. pic.twitter.com/UENAWItwb5
— ANI UP (@ANINewsUP) October 26, 2018
बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के सिविल लाइंस क्षेत्र में शुक्रवार को एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक हुए जबर्दस्त विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि सिविल लाइंस थानाक्षेत्र के रसूलपुर गांव में संजय नामक व्यक्ति की पटाखा बनाने की एक लाइसेंसशुदा फैक्ट्री में अपराह्न करीब चार बजे अचानक भयानक विस्फोट के साथ आग लग गई।