फिरोजाबाद में कांच कारखाने की भट्टी फटने से आग लगी

By भाषा | Updated: April 4, 2021 18:30 IST2021-04-04T18:30:40+5:302021-04-04T18:30:40+5:30

Fire in glass factory furnace in Firozabad | फिरोजाबाद में कांच कारखाने की भट्टी फटने से आग लगी

फिरोजाबाद में कांच कारखाने की भट्टी फटने से आग लगी

फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश), चार अप्रैल फिरोजाबाद नगर के थाना दक्षिण क्षेत्र स्टेशन रोड स्थित पत्थर वाली गली में रविवार दोपहर कांच कारखाने की भट्टी फटने से अचानक धमाके के साथ आग लग गई। सूचना पर पहुंचे अग्निशमन दल के वाहनों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया।

पुलिस अधीक्षक (नगर) मुकेश चंद मिश्रा ने बताया कि नगर के थाना दक्षिण के क्षेत्र पत्थर वाली गली में एक कांच कारखाना है, जिसमें रविवार की दोपहर अचानक धमाके की आवाज के साथ भट्टी फटने से आग लग गई। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

उन्होंने बताया कि भट्टी फटने के बाद गर्म कांच पिघलकर कर बाहर आ गया, लेकिन समय रहते उसे काबू कर लिया गया। फिलहाल इस मामले में मुख्य अग्निशमन अधिकारी जसवीर सिंह द्वारा जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fire in glass factory furnace in Firozabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे