पंजाबी बाग में गोदाम में लगी भयानक आग, 22 दमकल गाड़ियां पहुंची
By भाषा | Updated: September 7, 2019 18:04 IST2019-09-07T18:04:41+5:302019-09-07T18:04:41+5:30
अभी कुछ दिन पहले ही दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में भीषण आग लग गई थी जहां से जल्दी ही मरीजों को दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया था।

फोटो क्रेडिट: ANI
पश्चिम दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में शनिवार को एक गोदाम में आग लग गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन विभाग को शाम चार बजकर 57 मिनट पर सूचना मिली जिसके बाद दमकल की दस गाड़ियां भेजी गईं। अधिकारी ने कहा कि कोई भी जख्मी नहीं हुआ है और बचाव अभियान जारी है।
#UPDATE Delhi: Fire has broken out at a godown in Punjabi Bagh. 22 fire tenders rushed to the spot. https://t.co/1iEfb0Sz0Bpic.twitter.com/ys2rvg17nl
— ANI (@ANI) September 7, 2019
फिलहाल खबर लिखे जाने तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। आगे की जानकारी मिलते ही तुरंत अपडेट किया जाएगा।