मुंबई: मानखुर्द के माया होटल के पास लगी भीषण आग, मौके पर 20 दमकल गाड़ियां मौजूद

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: February 11, 2018 08:44 IST2018-02-11T08:43:38+5:302018-02-11T08:44:57+5:30

होटल माया मुंबई के मानखुर्द इलाके में स्तिथ है।  होटल के पास एक दुकान से लोगों ने धुंआ उठते हुए देखा जिसके बाद फौरन पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी।  

Fire breaks out in shop in Mumbai's Mankhurd area near Maya hotel, 20 fire tenders at spot | मुंबई: मानखुर्द के माया होटल के पास लगी भीषण आग, मौके पर 20 दमकल गाड़ियां मौजूद

मुंबई: मानखुर्द के माया होटल के पास लगी भीषण आग, मौके पर 20 दमकल गाड़ियां मौजूद

मुंबई के मानखुर्द माया होटल के पास एक दुकान में रविवार को भीषण आग लगी। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियों को मौके पहुंची। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक होटल माया मुंबई के मानखुर्द इलाके में स्तिथ है। होटल के पास एक दुकान से लोगों ने धुंआ उठते हुए देखा जिसके बाद फौरन पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचने तक आग ने भीषण रूप कर लिया था।  आस पास के लोग डरे हुए दिखे वहीं होटल माया के कुछ कमरे को भी खाली करा लिया गया है।  फिलहाल हादसे में किसी जान-माल के नुकसान होने की खबर नहीं। 



 


इससे पहले मुंबई के लोवर परेल इलाके में स्थित कमला मिल्स परिसर के मोजोस बिस्टो रेस्टोरेंट में 29 दिसंबर की रात करीब साढ़े बारह बजे आग लग गई। आग ने तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया और रेस्टारेंट तथा इससे लगे पब को अपनी चपेट में ले लिया। इस बिल्डिंग में कई टीवी चैनलों के ऑफिस भी थे। दमकल की करीब 10 गाड़ियों ने 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में अब 14 लोगों की मौत हुई थी और इतने ही घायल भी थे। 

Web Title: Fire breaks out in shop in Mumbai's Mankhurd area near Maya hotel, 20 fire tenders at spot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे