बेंगलुरु के रेस्टोरेंट में भीषण आग, 5 की झुलसने से मौत
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 8, 2018 08:09 IST2018-01-08T08:05:03+5:302018-01-08T08:09:25+5:30
बेंगलुरु के केआर मार्केट में स्थित कैलाश बार एंड रेस्टोरेंट में देर रात करीब ढाई बजे आग लग गई।

बेंगलुरु के रेस्टोरेंट में भीषण आग, 5 की झुलसने से मौत
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के एक रेस्टोरेंट में भीषण आग लगने के कारण 5 लोगों की मौत हो गई। इस भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया है। केआर मार्केट में स्थित कैलाश बार एंड रेस्टोरेंट में देर रात करीब ढाई बजे आग लग गई। हादसे के वक्त रेस्टोरेंट के 5 कर्मचारी अंदर ही सोए हुए थे और आग में झुलस कर उनकी मौत हो गई।
हादसा सब्जी मंडी इलाके की कुंबारा सांघा बिल्डिंग में हुआ। जहां ग्राउंड फ्लोर पर कैलाश बार और रेस्टोरेंट है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची गई। मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों से आग पर काबू पाया गया।
Fire broke out at 2.30 am at Kailash bar restaurant in Kumbaara Sangha building, 5 employees who were sleeping inside died in the fire #Bengaluru
— ANI (@ANI) 8 January 2018
जब ये हादसा हुआ उस वक्त वहां के कर्मचारी अंदर सो रहे थे। आग लगने से बाद वो वहां फंस गए और उसकी चपेट में आकर मौत का शिकार हो गए। मरने वालों में स्वामी (23), प्रसाद (20), मंजूनाथ (45), कीर्ति (24) और महेश (35) शामिल हैं। इस बार का लाइसेंस आरवी दयाशंकर के नाम पर है। हालांकि, आग से कितना नुकसान हुआ इसका अनुमान नहीं लगाया जा सका है।
5 dead after fire breaks out at a restaurant in Bengaluru
— ANI (@ANI) 8 January 2018