वैष्णों देवी गुफा परिसर में लगी आग, नकदी काउंटर क्षतिग्रस्त
By भाषा | Updated: June 8, 2021 19:09 IST2021-06-08T19:09:12+5:302021-06-08T19:09:12+5:30

वैष्णों देवी गुफा परिसर में लगी आग, नकदी काउंटर क्षतिग्रस्त
जम्मू, आठ जून जम्मू कश्मीर के रियासी जिले स्थित वैष्णों देवी गुफा परिसर में मंगलवार को आग लग गयी जिससे एक नकदी काउंटर क्षतिग्रस्त हो गया । अधिकारियों ने यह जानकारी दी ।
अधिकारियों ने बताया कि आग के इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है । उन्होंने बताया कि माता के 'भवन' के बगल के ढांचे से यह आग लगी ।
उन्होंने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण शाम करीब सवा चार बजे आग लगी और शाम पांच बजे तक इस पर पूरी तरह काबू पा लिया गया ।
घटनास्थल के दृश्यों में इमारत से घना धुंआ निकलता दिखाई दे रहा था, क्योंकि दमकल गाड़ियां आग की लपटों को बुझाने के काम में जुटी थीं ।
अधिकारियों ने बताया कि आग से कुछ नकदी एवं रिकॉर्ड जल कर नष्ट हो गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।