ग्रेटर नोएडा में मिठाई की दुकान में लगी आग, कोई हताहत नहीं
By भाषा | Updated: October 26, 2021 12:39 IST2021-10-26T12:39:50+5:302021-10-26T12:39:50+5:30

ग्रेटर नोएडा में मिठाई की दुकान में लगी आग, कोई हताहत नहीं
नोएडा, 26 अक्टूबर ग्रेटर नोएडा में मंगलवार तड़के मिठाई की एक दुकान में आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
मुख्य दमकल अधिकारी (सीएफओ) अरुण कुमार सिंह ने बताया कि अल्फा-2 सेक्टर के सत्यम कॉम्प्लेक्स में अग्रवाल स्वीट हाउस में अज्ञात कारणों से आग लग गई। सीएफओ ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
सिंह ने बताया कि इस घटना में दुकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।