एलएनजेपी अस्पताल के सेमीनार कक्ष में लगी आग
By भाषा | Updated: October 18, 2021 09:55 IST2021-10-18T09:55:32+5:302021-10-18T09:55:32+5:30

एलएनजेपी अस्पताल के सेमीनार कक्ष में लगी आग
नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल के भूतल पर सेमीनार कक्ष में रविवार देर रात आग लग गयी। इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि अस्पताल के भूतल पर आपातकालीन वार्ड में स्थित सेमीनार कक्ष में चार्जिंग उपकरण, बैटरियों, गद्दों और अन्य सामान में आग लग गयी।
उन्होंने कहा, ‘‘हमें एलएनजेपी अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में आग लगने के बारे में सूचना देर रात करीब 12 बजकर 20 मिनट पर लगी। घटनास्थल पर दमकल की छह गाड़ियों को भेजा गया।’’ उन्होंने बताया कि आग लगने की वजह का पता लगाया जा रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।