दिल्ली के इंद्रलोक में गोदाम में लगी आग

By भाषा | Updated: September 14, 2021 15:22 IST2021-09-14T15:22:14+5:302021-09-14T15:22:14+5:30

Fire breaks out in godown in Delhi's Inderlok | दिल्ली के इंद्रलोक में गोदाम में लगी आग

दिल्ली के इंद्रलोक में गोदाम में लगी आग

नयी दिल्ली, 14 सितंबर राष्ट्रीय राजधानी के इंद्रलोक इलाके में स्थित एक गोदाम में आग लग गई। दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

विभाग ने कहा कि दोपहर करीब 12 बजे आग लगने की सूचना मिली और दमकल की 10 गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं।

दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, "आग गोदाम के तहखाने में रखे प्लास्टिक के सामानों में लग गई। हमने मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां भेजीं और दोपहर करीब दो बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।"

उन्होंने बताया कि आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fire breaks out in godown in Delhi's Inderlok

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे