बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर धूं-धूं जल उठी ट्रेन, कई बोगियां खाक, आग बुझाने का काम जारी

By अनिल शर्मा | Published: February 19, 2022 12:28 PM2022-02-19T12:28:14+5:302022-02-19T13:33:25+5:30

स्टेशन के अधिकारी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Fire breaks out in empty train at Bihar's Madhubani railway station | बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर धूं-धूं जल उठी ट्रेन, कई बोगियां खाक, आग बुझाने का काम जारी

बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर धूं-धूं जल उठी ट्रेन, कई बोगियां खाक, आग बुझाने का काम जारी

Highlightsस्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस की बोगियों में शनिवार सुबह करीब नौ बजे के करीब आग लग गई सूचना के मुताबिक अभी तक दो कोच जलकर खाक हो चुके हैंट्रेन का रैक जयनगर से लाकर यहां लगाया गया था

मधुबनी: बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर शनिवार को एक खाली ट्रेन के पांच डिब्बों में आग लग गई। यह घटना स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में हुई जो जयनगर से नई दिल्ली तक चलती है। स्टेशन के अधिकारी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्लेटफार्म नंबर तीन पर खड़ी स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस की बोगियों में शनिवार सुबह करीब नौ बजे के करीब आग लग गई। सूचना के मुताबिक अभी तक दो कोच जलकर खाक हो चुके हैं। जबकि तीसरी बोगी भी आग के चपेट में है। अग्निशमन दस्ता आग बुझाने की कोशिश में जुटा है।

ट्रेन का रैक जयनगर से लाकर यहां लगाया गया था। सदर एसडीओ अश्विनी कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार, नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अमित कुमार दल बल के साथ रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर आग बुझाने में लगे हैं। स्टेशन पर भारी संख्या में भीड़ जुटी है। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि रेक बंद अवस्था में थी, इसलिए किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई है। तत्काल कार्रवाई करते हुए नौ बजकर 50 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया।

राजेश ने बताया कि सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। राजकीय रेल पुलिस तथा रेल सुरक्षा बल द्वारा घटना की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा इसे काफी गंभीरता से लिया गया है एवं इसकी उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी । राजेश ने बताया कि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए समुचित कदम उठाए जा रहे हैं ।

Web Title: Fire breaks out in empty train at Bihar's Madhubani railway station

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे