आगरा, 29 जून आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र के तहत होटल ताज विला में मंगलवार सुबह आग लगने से अफरा-तफरी फैल गयी।
अग्रिशमन अधिकारी अक्षय रंजन शर्मा ने बताया कि आग बुझाने के लिए चार दमकल गाड़ियां भेजी गयी तथा लोगों को बचाने के लिए दो टीमें तैनात की गयीं। उन्होंने कहा कि एसी फटने से आग लगी।
शुरू में होटल के स्टाफ ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन उनका प्रयास कामयाब नहीं हो सका। इसी बीच सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की टीम वहां पहुंच गयी और आग पर काबू पा लिया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।