मुंबई: चेंबूर में भारत पेट्रोलियम की रिफाइनरी में विस्फोट के बाद लगी आग, 45 जख्मी

By भारती द्विवेदी | Published: August 9, 2018 05:39 AM2018-08-09T05:39:36+5:302018-08-09T05:40:10+5:30

स्थानीय लोगों ने धमाके के बारे में बताया कि रिफाइनरी में हुए धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि 500 मीटर दूर तक इसका असर देखने को मिला। हमारे घरों की खिड़कियां हिल गईं।

fire breaks out at bharat petroleum refinery in mumbai Chembur | मुंबई: चेंबूर में भारत पेट्रोलियम की रिफाइनरी में विस्फोट के बाद लगी आग, 45 जख्मी

मुंबई: चेंबूर में भारत पेट्रोलियम की रिफाइनरी में विस्फोट के बाद लगी आग, 45 जख्मी

नई दिल्ली, 9 अगस्त: मुंबई के चेंबूर में भारत पेट्रोलियम (BPCL) की एक रिफाइनरी के हाइड्रोक्रैकर प्लांट में बने कंप्रेसर शेड में विस्फोट होने की वजह से भीषण आग लग गई है। विस्फोट से लगी आग में लगभग 45 लोग घायल हो गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक पूर्वी मुंबई के चेंबूर इलाके की मेहुल सड़क स्थित संयंत्र में ये हादसा बुधवार दोपहर को लगभग दोपहर पौने तीन बजे हुआ है। घायलों को इलाज के लिए बीपीसीएल के प्राथमिक उपचार केंद्र में में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के बाद 22 लोगों को घर भेज दिया गया। जबकि 21 घायलों को चेंबूर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


बीएमसी से मिली जानकारी के अनुसार, आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 9 गाड़ियां और दो फोम टैंडर और दो जम्बो टैंकरों को लगाया गया है। दमकल विभाग के अलावा रिफाइनरी की अपनी अग्निशमन टीम, एचपीसीएल, भाभा नाभिकिय अनुसंधान केंद्र, आरसीएफ और मजगांव डॉक के दमकल कर्मी भी घटनास्थल पर आग पर काबू पाने में जुटे हुए थे। वहीं स्थानीय लोगों ने धमाके के बारे में बताया कि रिफाइनरी में हुए धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि 500 मीटर दूर तक इसका असर देखने को मिला। हमारे घरों की खिड़कियां हिल गईं।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Web Title: fire breaks out at bharat petroleum refinery in mumbai Chembur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे