नवी मुंबई में एक गोदाम में लगी आग, बीएमडब्ल्यू की कम से कम 40 कार खाक
By भाषा | Updated: December 8, 2021 11:28 IST2021-12-08T11:28:32+5:302021-12-08T11:28:32+5:30

नवी मुंबई में एक गोदाम में लगी आग, बीएमडब्ल्यू की कम से कम 40 कार खाक
ठाणे (महाराष्ट्र), आठ दिसंबर महाराष्ट्र के नवी मुंबई के तुर्भे एमआईडीसी इलाके में एक शोरूम में भीषण आग लगने से बीएमडब्ल्यू की कम से कम 40 कार खाक हो गईं।
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी और बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की अभी कोई खबर नहीं है।
एमआईडीसी दमकल सेवा के प्रमुख दमकल अधिकारी आरबी पाटिल ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे बीएमडब्ल्यू के शोरूम में आग लग गई, जिससे वहां खड़ी कई कार खाक हो गईं।
उन्होंने बताया कि दमकल की 10 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था और आग पर मंगलवार दोपहर करीब एक बजे काबू पाया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।