नयी दिल्ली, 13 नवंबर उत्तर-पूर्वी दिल्ली में जैकेट बनाने वाले एक कारखाने में शनिवार शाम आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक सीलमपुर पुलिस थाने के पास एफ-ब्लॉक में पूर्वी दिल्ली नगर निगम स्कूल के सामने स्थित कारखाने में शाम 7.45 बजे आग लगने की सूचना मिली। अग्निशमन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की 16 गाड़ियों को तुरंत घटनास्थल की ओर रवाना किया गया। दमकल कर्मियों ने अभियान चलाकर पांच लोगों को सुरक्षित बचा लिया। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।