सोशल मीडिया पर शरद पवार की आपत्तिजनक तस्वीर साझा करने वाले व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
By भाषा | Updated: June 29, 2021 01:36 IST2021-06-29T01:36:25+5:302021-06-29T01:36:25+5:30

सोशल मीडिया पर शरद पवार की आपत्तिजनक तस्वीर साझा करने वाले व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
मुंबई, 28 जून मुंबई पुलिस ने सोमवार को सोशल मीडिया पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार की आपत्तिजनक तस्वीर साझा करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।
अधिकारी ने कहा कि एक राकांपा कार्यकर्ता डी एस सावंत की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। उपनगर चेंबूर निवासी कार्यकर्ता की शिकायत पर स्थानीय पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।
सावंत ने शिकायत में कहा कि किसी ने उन्हें फेसबुक के एक उपयोगकर्ता द्वारा पवार की संपादित तस्वीर साझा करने की जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आपत्तिजनक तस्वीर साझा करने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली गई है और उसे पकड़ने का प्रयास जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।