मजीठिया के विरुद्ध दर्ज प्राथमिकी सरासर झूठे मामले पर आधारित: बादल
By भाषा | Updated: December 21, 2021 22:43 IST2021-12-21T22:43:49+5:302021-12-21T22:43:49+5:30

मजीठिया के विरुद्ध दर्ज प्राथमिकी सरासर झूठे मामले पर आधारित: बादल
अमृतसर, 21 दिसंबर शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के विरुद्ध दर्ज प्राथमिकी “सरासर झूठे मामले” पर आधारित थी। बादल ने कहा कि जो लोग अपने पद का दुरुपयोग कर कानून के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, उन्हें कानूनी नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि शिअद, मजीठिया के विरुद्ध “गलत मामला दर्ज करने की चुनौती” को स्वीकार करती है। मजीठिया सुखबीर सिंह बादल के रिश्तेदार हैं और पंजाब में मादक पदार्थ रोधी कार्यबल के अध्यक्ष हरप्रीत सिंह सिद्धू की स्थिति रिपोर्ट के आधार पर बादल के विरुद्ध ‘स्वापक औषधि एवं मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम’ के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया था। यह मामला 2018 में अदालत में दर्ज किया गया था।
बादल ने कहा, “जो भी शिअद में शामिल होता है वह दमन का सामना करने और उसे हराने के लिए तैयार है। हम इन गीदड़ भभकियों से डरने वाले नहीं हैं। इन्होंने झूठ बोलकर और अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग कर अपनी कयामत को दावत दी है। शिअद अदालत में और जनता की अदालत में उनसे लड़ेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।