लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

By भाषा | Updated: December 30, 2021 21:53 IST2021-12-30T21:53:54+5:302021-12-30T21:53:54+5:30

FIR registered against Lalu Prasad's elder son Tej Pratap | लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

समस्तीपुर (बिहार), 30 दिसंबर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के खिलाफ बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दौरान दायर हलफनामे में कथित रूप से संपत्ति का विवरण छिपाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

रोसडा थाना प्रभारी सीताराम प्रसाद ने बृहस्पतिवार को बताया कि हसनपुर विधानसभा के तत्कालीन निर्वाची पदाधिकारी सह रोसडा अनुमंडल पदाधिकारी ब्रजेश कुमार द्वारा दी गयी शिकायत के आधार पर बुधवार को उक्त प्राथमिकी दर्ज की गयी।

पुलिस के अनुसार, संपत्ति का विवरण छिपाने के लिए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 125 ए के तहत तेजप्रताप के खिलाफ रोसडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है।

ब्रजेश ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि हसनपुर से राजद विधायक यादव ने गोपालगंज में अपनी संपत्ति का विवरण छुपाया है।

हालांकि बार-बार प्रयासों के बावजूद तेजप्रताप से इस संबंध में प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।

उल्लेखनीय है कि बिहार में सत्तारूढ़ जदयू ने इस संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत की थी जिसके बाद चुनाव आयोग ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) द्वारा जांच का आदेश दिया। सीबीडीटी ने 2015 और 2020 के चुनावों के लिए दायर हलफनामे के बीच तेजप्रताप की चल और अचल संपत्ति में वृद्धि पाई।

हलफनामे में गलत जानकारी देने पर चुनाव आयोग ने तेजप्रताप को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। राजद नेता से तीन सप्ताह के भीतर जवाब देने को कहा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: FIR registered against Lalu Prasad's elder son Tej Pratap

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे