जब्त ओवरलोड ट्रक को जबरन ले जा रहे भाजपा नेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

By भाषा | Updated: January 9, 2021 18:51 IST2021-01-09T18:51:20+5:302021-01-09T18:51:20+5:30

FIR lodged against BJP leader forcibly seizing overloaded truck | जब्त ओवरलोड ट्रक को जबरन ले जा रहे भाजपा नेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

जब्त ओवरलोड ट्रक को जबरन ले जा रहे भाजपा नेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

कौशांबी (उप्र) नौ जनवरी जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र में जांच के दौरान जब्त किये गये बालू से भरे ओवर लोड ट्रक को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री द्वारा जबरन ले जाने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार देर रात प्राथमिकी दर्ज की है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री ओम प्रकाश का ओवर लोड ट्रक शुक्रवार को थाना क्षेत्र के ओसा चौराहे पर जांच के दौरान जिला खनन अधिकारी आरपी सिंह ने जब्त कर लिया था।

उन्होंने बताया कि जानकारी होने पर ओम प्रकाश अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और जब्त ट्रक को जबरन ले जाने का प्रयास करने लगे।

मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने तत्काल मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी।

सूचना के बाद क्षेत्राधिकारी (मंझनपुर) डॉक्टर कृष्ण गोपाल सिंह मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे और किसी तरह मामले को शांत कराया।

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने शनिवार को बताया, ''आरोपी भाजपा नेता के खिलाफ कल देर रात रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। बालू भरा ओवर लोड जब्त ट्रक को पुलिस ने कब्ज़े में लेकर मंझनपुर कोतवाली में खड़ा करा दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: FIR lodged against BJP leader forcibly seizing overloaded truck

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे