पुलिस के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के मामले में छात्र के खिलाफ प्राथमिकी

By भाषा | Updated: March 18, 2021 17:13 IST2021-03-18T17:13:48+5:302021-03-18T17:13:48+5:30

FIR against student for using abusive language against police | पुलिस के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के मामले में छात्र के खिलाफ प्राथमिकी

पुलिस के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के मामले में छात्र के खिलाफ प्राथमिकी

नोएडा (उप्र),18मार्च नोएडा थाना सेक्टर 49 में एक छात्र के खिलाफ पुलिसकर्मियों के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में उप- निरीक्षक ने मामला दर्ज कराया है।

सेक्टर 49 के थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक अपनी स्कॉर्पियो कार से जा रहा है और उसके आगे पुलिस की जीप चल रही है। उन्होंने बताया कि वीडियो में युवक अचानक अपनी कार को तेजी से रोककर पुलिसकर्मियों के प्रति अपशब्द का प्रयोग करता दिखाई देता है।

उन्होंने बताया कि वीडियो की जांच की गई तो पता चला कि कार में सवार युवक सर्फाबाद गांव का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में थाना सेक्टर 49 में मामला दर्ज कर लिया है और घटना में प्रयुक्त कार को भी जब्त कर लिया है, तथा वीडियो में दिखाई दे रहे किशोर को पकड़ लिया है।

उन्होंने बताया कि नाबालिग होने की वजह से पुलिस ने उसे थाने से जमानत दे दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: FIR against student for using abusive language against police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे