शिवसेना के पूर्व नेता के विरूद्ध प्राथमिकी : पुत्री के विवाह समारोह में पहुंचे अधिक अतिथित

By भाषा | Updated: April 5, 2021 18:45 IST2021-04-05T18:45:05+5:302021-04-05T18:45:05+5:30

FIR against former Shiv Sena leader: More guests arrive at daughter's wedding ceremony | शिवसेना के पूर्व नेता के विरूद्ध प्राथमिकी : पुत्री के विवाह समारोह में पहुंचे अधिक अतिथित

शिवसेना के पूर्व नेता के विरूद्ध प्राथमिकी : पुत्री के विवाह समारोह में पहुंचे अधिक अतिथित

ठाणे, पांच अप्रैल महाराष्ट्र में शिवसेना के एक पूर्व नेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आरोप लगाया गया है कि ठाणे जिले के कल्याण में उनकी बेटी के विवाह में बड़ी संख्या में लोगों को आमंत्रित करके कोविड-19 नियमों का कथित रूप से उल्लंघन किया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (भादंस), महामारी रोग अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम की संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की और उसमें शिवसेना के पूर्व नेता सुनील वायले, उनके रिश्तेदार और हॉल के प्रबंधक को नामजद किया।

राज्य सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर राज्य में विवाह समारोह में बस 50 अतिथियों को अनुमति है।

तीन अप्रैल को शिवसेना के पूर्व नेता की बेटी की शादी में जुटी भीड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर फैल गया था। वैसे इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: FIR against former Shiv Sena leader: More guests arrive at daughter's wedding ceremony

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे