बिहार: दुकान में भगवा झंडा लगाने पर बजरंग दल के सदस्यों पर कार्रवाई, FIR में सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने का आरोप, जानें पूरा विवाद
By पल्लवी कुमारी | Updated: April 27, 2020 11:42 IST2020-04-27T11:40:49+5:302020-04-27T11:42:10+5:30
झारखंड के जमशेदपुर में भी एक फल के दुकानदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। दुकानदार ने अपने दुकान पर 'हिंदू फल की दुकान' लिखा था।

तस्वीर स्त्रोत- ट्विटर
नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में बजरंग दल सदस्यों द्वारा जरूरी सामान की दुकानों के बाहर भगवा झंडा लगाने पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने दो बजरंग दल के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की है। इस मामले पर कार्रवाई बिहारशरीफ के प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन के कहने पर हुई है। एफआईआर लहेरी थाना में दर्ज की गई है। बजरंग दल के सदस्यों पर आरोप है कि इन्होंने स्थानीय हिंदुओं से आग्रह किया था कि वे अपनी जरूरत की वस्तुएं जैसे फल, सब्जी, राशन इत्यादि हिंदुओं की दुकान से ही खरीदें।
FIR में लिखा गया है कि लहेरी थाना अंतर्गत भरावपर चौक के पास वाली सभी हिंदु धर्म के लोगों की दुकानों के बाहर बजरंग दल के सदस्यों ने भगवा झंडा लगाया है।
बजरंग दल के सदस्यों ने सभी हिंदू धर्म के लोगों से भगवा झंडों वाली दुकानों से ही सामान खरीदने का आग्रह किया है। उनके इस काम से सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की संभावना बनी हुई है तथा सांप्रदायिक तनाव भी पैदा हो सकता है: राजीव रंजन प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा दर्ज़ करवाई गई FIR https://t.co/jHwdit4vL6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2020
एफआईआर में राजीव रंजन ने कहा है,18 अप्रैल को भरावपर चौक का दौरा किया था, “जहां मैंने देखा कि स्थानीय बजरंग दल के सदस्य कुंदन कुमार, धीरज कुमार और पांच अन्य अज्ञात लोगों द्वारा हिंदुओं के स्वामित्व वाली दुकानों पर भगवा झंडे फहराए जा रहे हैं और हिंदुओं से केवल उन दुकानों से सामान खरीदने का आग्रह किया जा रहा है, जिन पर भगवा झंडे हैं या हिंदुओं के स्वामित्व हैं।
एफआईआर में राजीव रंजन ने आरोप लगाया है कि बजरंग दल के इस काम से सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की संभावना बनी हुई है तथा सांप्रदायिक तनाव भी पैदा हो सकता है। इन पर आईपीसी की धारा 147, 149, 188, 153 (A) और 295 (A) के तहत कार्रवाई की गई है।