प्रदषण नियमों का उल्लंघन करने को लेकर एनसीआर में एजेंसियों पर 2.56 करोड़ रुपये का जुर्माना

By भाषा | Updated: February 5, 2021 19:30 IST2021-02-05T19:30:11+5:302021-02-05T19:30:11+5:30

Fines of Rs 2.56 crore on agencies in NCR for violation of poll rules | प्रदषण नियमों का उल्लंघन करने को लेकर एनसीआर में एजेंसियों पर 2.56 करोड़ रुपये का जुर्माना

प्रदषण नियमों का उल्लंघन करने को लेकर एनसीआर में एजेंसियों पर 2.56 करोड़ रुपये का जुर्माना

नयी दिल्ली, पांच फरवरी वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए केंद्रीय आयोग ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में 5,660 से अधिक निर्माण कार्य एवं तोड़फोड़ गतिविधियों वाले स्थलों का मुआयना किया तथा धूल प्रदूषण नियंत्रण के लिए जारी दिशानिर्देशों का अनुपालन नहीं करने को लेकर एजेंसियों पर 2.56 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया।

प्रदूषण निगरानीकर्ता आयोग ने शुक्रवार को एक बयान में 21 दिसंबर से तीन जनवरी के बीच कुल 569 टीमों ने 5,660 से अधिक निमार्ण कार्य एवं तोड़फोड़ गतिविधियों वाले स्थलों का औचक निरीक्षण किया।

बयान में कहा गया है, ‘‘नियमों का उल्लंघन करने वाली एजेंसियों पर 2.56 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा, 87 स्थलों पर काम रोकने का भी आदेश दिया गया।’’

बयान में कहा गया है, ‘‘परिवहन संबंधी दिशानिर्देशों का अनुपालन नहीं करने को लेकर 1,173 वाहनों पर 1.67 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fines of Rs 2.56 crore on agencies in NCR for violation of poll rules

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे