विदाउट टिकट यात्रियों से वसूले 14 करोड़ 96 लाख रुपये का जुर्माना

By भाषा | Published: February 6, 2019 09:55 PM2019-02-06T21:55:50+5:302019-02-06T21:55:50+5:30

टिकट चैकिंग के अभियानों में जनवरी 2019 मे बे-टिकट यात्रियों से 1 करोड़ 25 लाख 96 हजार 417 रूपये जुर्माना वसूला गया है और जनवरी 2019 तक के दस महीनों में कुल 2 लाख 95 हजार 884 मामले पकड़े गये हैं।

Fines of 14 crores 96 lakhs of fareless ticket passengers in kota mandal | विदाउट टिकट यात्रियों से वसूले 14 करोड़ 96 लाख रुपये का जुर्माना

फाइल फोटो

कोटा मण्डल के विभिन्न रेल खंडों में बे—टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से अप्रैल 2018 से लेकर जनवरी 2019 के दस महीनों में कुल 14 करोड़ 96 लाख 39 हजार 554 रूपये जुर्माना वसूला गया है।

कोटा मण्डल रेल प्रबंधक यूसी जोशी ने एक बयान में कहा कि अप्रैल 2018 से लेकर जनवरी 2019 के दस महीनों में कुल 14 करोड़ 96 लाख 39 हजार 554 रूपये जुर्माना वसूला गया है, जो कि पिछले साल (2017—18) इस अवधि में वसूले गये जुर्माने 13 करोड़ 36 लाख 79 हजार 178 रूपये की तुलना में 11.94 प्रतिशत अधिक है।

उन्होंने बताया कि टिकट चैकिंग के अभियानों में जनवरी 2019 मे बे-टिकट यात्रियों से 1 करोड़ 25 लाख 96 हजार 417 रूपये जुर्माना वसूला गया है और जनवरी 2019 तक के दस महीनों में कुल 2 लाख 95 हजार 884 मामले पकड़े गये हैं जो कि पिछले साल के 2 लाख 69 हजार 246 मामलों की तुलना में 9.89 प्रतिशत अधिक है।

Web Title: Fines of 14 crores 96 lakhs of fareless ticket passengers in kota mandal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे