वित्त आयोग ने सीतारमण को दी 2020-21 की रिपोर्ट

By भाषा | Updated: December 7, 2019 06:10 IST2019-12-07T06:10:00+5:302019-12-07T06:10:00+5:30

वित्त आयोग ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिये अपनी रिपोर्ट शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को सौंपी ।

Finance Commission gave Sitharaman report for 2020-21 | वित्त आयोग ने सीतारमण को दी 2020-21 की रिपोर्ट

वित्त आयोग ने सीतारमण को दी 2020-21 की रिपोर्ट

Highlightsराष्ट्रपति की अधिसूचना में आयोग के संबंध में विस्तृत संदर्भ सामग्री दी गयी थी।आयोग को एक अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2025 तक के लिये सुझाव देने का काम दिया गया था।

वित्त आयोग ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिये अपनी रिपोर्ट शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को सौंपी । एन.के.सिंह की अध्यक्षता वाले आयोग ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति को रिपोर्ट दी थी।

वित्त मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘15वें वित्त आयोग के चेयरमैन एन.के.सिंह ने आयोग के अन्य सदस्यों तथा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वित्तमंत्री से मुलाकात की और उन्हें वित्त वर्ष 2020-21 के लिये आयोग की रिपोर्ट दी।’’

15वें वित्त आयोग का गठन राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेद 280 के तहत 27 नवंबर 2017 को किया था। आयोग को एक अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2025 तक के लिये सुझाव देने का काम दिया गया था। राष्ट्रपति की अधिसूचना में आयोग के संबंध में विस्तृत संदर्भ सामग्री दी गयी थी।

Web Title: Finance Commission gave Sitharaman report for 2020-21

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे