फिल्म निर्माता अरुण वैद्यनाथन ओमीक्रोन से संक्रमित
By भाषा | Updated: December 28, 2021 20:02 IST2021-12-28T20:02:59+5:302021-12-28T20:02:59+5:30

फिल्म निर्माता अरुण वैद्यनाथन ओमीक्रोन से संक्रमित
मुंबई, 28 दिसंबर भारतीय-अमेरिकी फिल्म निर्माता अरुण वैद्यनाथन ने मंगलवार को बताया कि उनके कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
अमेरिका से काम करने वाले निर्देशक 2009 की अपनी तमिल फिल्म ‘अच्चामुडु ! अच्चामुडु’ और मोहनलाल स्टारर मलयाली राजनीतिक व्यंग्य ‘पेरूचाजी’ (2014) के लिए जाने जाते हैं। वह 2013 की तमिल रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘कल्याण सम्याल साधनम’ के निर्माता हैं।
वैद्यनाथन ने फेसबुक पोस्ट में अपने संक्रमित होने की पुष्टि करते हुए कहा कि उनका स्वास्थ्य ठीक है।
उन्होंने लिखा है, ‘‘मेरे घर नया मेहमान आया है और मुझे लगता है कि वह ओमीक्रोन है। वह अभी नरम है और कुछ खास नखरे नहीं दिखा रहा है। व्हाट्सऐप, मैसेंजर और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से मेरे संपर्क में रहने वाले लोग... परेशान ना हों... ईश्वर सभी का ख्याल रखे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।