Mumbai North West Lok Sabha Seat: फिर चुनाव लड़ेंगे गोविंदा, शिवसेना यहां से दे सकती है टिकट

By धीरज मिश्रा | Published: March 28, 2024 04:43 PM2024-03-28T16:43:19+5:302024-03-28T17:42:18+5:30

Govinda Joins Shiv Sena: फिल्म स्टार गोविंदा एक बार फिर राजनीति की पटरी पर दौड़ने के लिए तैयार है। लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं।

film star govinda fight Mumbai North West Lok Sabha Seat eknath shinde | Mumbai North West Lok Sabha Seat: फिर चुनाव लड़ेंगे गोविंदा, शिवसेना यहां से दे सकती है टिकट

Photo credit twitter

Highlightsलोकसभा चुनाव में एक बार फिर मैदान में होंगे फिल्म स्टार गोविंदा गोविंदा ने एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना की ज्वाइन शिवसेना गोविंदा को इस लोकसभा से देगी टिकट

Actor Govinda Joins Shiv Sena: फिल्म स्टार गोविंदा (Govinda) एक बार फिर राजनीति की पटरी पर दौड़ने के लिए तैयार है। लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। गुरुवार को गोविंदा ने एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना ज्वाइन कर ली है। उन्हें शिवसेना में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शामिल कराया। शिवसेना उन्हें मुंबई नॉर्थ वेस्ट लोकसभा सीट से मैदान में उतार सकती है। शिवसेना में शामिल होने के बाद अभिनेता गोविंदा ने कहा मुझे जो काम मिलेगा वो काम मैं ईमानदारी से करूंगा। मैं 2004 से 2009 तक राजनीति में था और वह 14वीं लोकसभा थी। यह अद्भुत संयोग है कि अब 14 साल बाद आज मैं फिर से राजनीति में आया हूं। वहीं, कपूर खानदान की दो बहने करिश्मा कपूर और करीना कपूर भी एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना ज्वाइन कर सकती है। माना जा रहा है कि वह भी एकनाथ शिंदे की पार्टी से चुनाव लड़ सकती हैं।

गोविंदा की तरफ से कोई बयान नहीं आया है

मीडिया में गोविंदा के चुनाव लड़ने को लेकर हवा चल रही है। लेकिन इस हवा पर अभी गोविंदा की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, जब बीते दिनों उन्होंने एकनाश शिंदे वाली शिवसेना के प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े से मुलाकात की तो राजनीति के गलियारों में उनकी लौटने की खबर को बढ़ावा मिला। कहा जाने लगा कि गोविंदा राजनीति में दूसरी पारी खेलने के लिए तैयार हैं। गोविंदा के चुनाव लड़ने को लेकर एकनाथ शिंदे गुट की ओर से कोई बयान नहीं आया है।

कांग्रेस के टिकट पर लड़ चुके हैं गोविंदा

फिल्म स्टार गोविंदा ने साल 2004 में कांग्रेस से अपनी राजनीति की पारी शुरू की। उन्होंने कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा। साल 2004 से 2009 तक उन्होंने सांसद का कार्यकाल पूरा किया। गोविंदा मुंबई नॉर्थ से सांसद चुने गए थे। उन्होंने बीजेपी के राम नाइक को चुनाव हराया था। 

गोविंदा के फिल्मी करियर पर नजर

गोविंदा बॉलीवुड के महान कलाकारों में से एक है। गोविंदा ने हिन्दी फिल्मों में एक से बढ़कर एक कॉमेडी फिल्में की हैं। राजा बाबू, कुली नंबर-1, पार्टनर जैसी फिल्में शामिल हैं। मौजूदा समय में गोविंदा कई निजी चैनलों पर प्रसारित होने वाले रिएलिटी शो में भी बतौर जज शिरकत करते हैं।

Web Title: film star govinda fight Mumbai North West Lok Sabha Seat eknath shinde