सिंधू को लगातार दूसरे ओलंपिक में पदक जीतने पर फिल्म जगत ने बधाई दी

By भाषा | Updated: August 1, 2021 20:52 IST2021-08-01T20:52:02+5:302021-08-01T20:52:02+5:30

Film industry congratulates Sindhu for winning her second consecutive Olympic medal | सिंधू को लगातार दूसरे ओलंपिक में पदक जीतने पर फिल्म जगत ने बधाई दी

सिंधू को लगातार दूसरे ओलंपिक में पदक जीतने पर फिल्म जगत ने बधाई दी

मुंबई, एक अगस्त बैडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधू के तोक्यो ओलंपिक 2020 में कांस्य पदक जीतने पर फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन, आयुष्मान खुराना, तापसी पन्नू और दुलकर सलमान समेत अन्य ने उन्हें बधाई दी।

सिंधु दो ओलंपिक पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने चीन की बिंग जियाओ को हराकर कांस्य पदक जीता है। उन्होंने 2016 के रियो ओलपिंक में रजत पदक जीता था।

सिंधु को अलग तरह की खिलाड़ी बताते हुए पन्नू ने कहा कि उनकी जीत का जश्न पूरे देश में मनाया जाना चाहिए। ‘हसीन दिलरूबा’ की अभिनेत्री ने ट्वीट किया, ‘‘हमारी लड़की देश में कांस्य पदक ला रही है। उन्होंने यह कर दिखाया है।”

खुराना ने इंस्टाग्राम पर सिंधू के जीतने की खबर साझा करते हुए भारत के झंडे के साथ ताली बजाता हुआ इमोजी पोस्ट किया है। वरूण धवन ने अपनी और अपने फिल्मकार पिता डेविड धवन की एक वीडियो साझा की है जिसमें वे अपने घर पर मैच देख रहे हैं। वरूण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “पीवी सिंधू ने यह फिर कर दिखाया। विश्व चैम्पियन।”

बच्चन ने ट्वीट किया, “ पीवी सिंधू को कांस्य पदक जीतने और ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली महिला बनने पर बधाई। आपने भारत को गौरवान्वित किया है।”

अभिनेता और भाजपा सांसद सनी देओल ने ट्वीट किया कि उन्हें सिंधू की जीत पर गर्व है। उन्होंने कहा कि सिंधू ने ओलंपिक में दो बार मेडल जीतकर भारत और भारतीयों को गौरवान्वित किया है।

दिया मिर्जा ने कहा कि उनकी जीत से देश गौरवान्वित हुआ है। उन्होंने कहा, “आप ‘गोल्ड गर्ल’ हो। बधाई। भारत को आप पर गर्व है।’

दक्षिण के अभिनेता दुलकर सलमान ने भी बैंडमिंटन खिलाड़ी को उनकी जीत पर बधाई दी। वहीं रणदीप हुड्डा ने कहा, “भारतीय महिलाएं रास्ता दिखा रही हैं।”

पहलवान सुशील कुमार पहले भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने ओलंपिक में दो पदक जीत हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Film industry congratulates Sindhu for winning her second consecutive Olympic medal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे