फिल्म संपादक अजय शर्मा का कोरोना वायरस से निधन
By भाषा | Updated: May 5, 2021 17:37 IST2021-05-05T17:37:38+5:302021-05-05T17:37:38+5:30

फिल्म संपादक अजय शर्मा का कोरोना वायरस से निधन
मुंबई, पांच मई ‘लूडो’ और ‘जग्गा जासूस’ जैसी फिल्मों के लिए चर्चित रहे फिल्म संपादक अजय शर्मा का नयी दिल्ली स्थित एक सरकारी अस्पताल में कोरोना वायरस के संक्रमण से निधन हो गया।
शर्मा के करीबी एक सूत्र ने बताया ‘‘करीब 30 वर्षीय शर्मा कोविड-19 से संक्रमित थे और पिछले दो सप्ताह से आईसीयू में थे। ’’
उन्होंने बताया ‘‘आज देर रात एक बजे से दो बजे के बीच उन्होंने नयी दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में अंतिम श्वांस ली।’’
उनके परिवार में पत्नी तथा चार साल का एक बेटा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।