फिल्म ‘‘83’’ ने तीन दिनों में 47 करोड़ रूपये कमाये

By भाषा | Updated: December 27, 2021 19:34 IST2021-12-27T19:34:17+5:302021-12-27T19:34:17+5:30

Film "83" earns Rs 47 crore in three days | फिल्म ‘‘83’’ ने तीन दिनों में 47 करोड़ रूपये कमाये

फिल्म ‘‘83’’ ने तीन दिनों में 47 करोड़ रूपये कमाये

मुम्बई, 27 दिसंबर अभिनेता रणवीर सिंह अभिनीत क्रिक्रेट आधारित फिल्म ‘‘83’’ ने बॉक्स ऑफिस पर 47 करोड़ रूपये की कमाई की है। फिल्म के निर्माता ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यह फिल्म 1983 में भारतीय क्रिक्रेट टीम की वर्ल्डकप जीत पर आधारित है जिसका निर्देशन कबीर खान ने किया है। फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ एवं मलयालम में है और 24 दिसंबर को 3000 से अधिक सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

रिलायंस इंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत ‘‘83’’ ने पहले दिन 12.64 करोड़ रूपये की कमाई की और सप्ताहांत के आखिर तक उसने कुल 47 करोड़ रूपये की कमाई की, क्रिसमस की छुट्टी ने उसकी कमाई में सहयोग पहुंचाया। रिलायंस इंटरटेनमेंट ने यह ट्वीट किया है।

वैसे फिल्म के कारोबार से बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचे जाने की संभावना है लेकिन कई प्रेक्षकों का कहना है कि कमाई उम्मीद के अनुरूप नहीं है।

इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, पंकज त्रिपाठी, ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतीन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा , निशांत दहिया, हैर्डी संधू, साहिल खट्टर, एैमी विर्क, आदिनाथ कोठारे, धैर्य कारवा एवं आर बदरी ने भी अभिनय किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Film "83" earns Rs 47 crore in three days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे