खेल-खेल में दोस्तों ने 6 साल के बच्चे के शरीर में पंप से भर दी हवा, हॉस्पिटल में मौत

By भाषा | Updated: July 28, 2019 20:03 IST2019-07-28T20:03:27+5:302019-07-28T20:03:27+5:30

filled with pumps in 6-year-old child's body, death in hospital in indore | खेल-खेल में दोस्तों ने 6 साल के बच्चे के शरीर में पंप से भर दी हवा, हॉस्पिटल में मौत

खेल-खेल में दोस्तों ने 6 साल के बच्चे के शरीर में पंप से भर दी हवा, हॉस्पिटल में मौत

इंदौर में एक अजीबो-गरीब मामले में छह वर्षीय बच्चे की उसके शरीर में कथित तौर पर पंप से हवा भर दिये जाने के कारण रविवार को मौत हो गयी। पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला कि यह जानलेवा हरकत उसके ही हमउम्र दोस्तों ने "खेल-खेल" में की। भंवरकुआं पुलिस थाने के प्रभारी संजय शुक्ला ने "पीटीआई-भाषा" को बताया कि मृत बच्चे की पहचान कान्हा यादव (छह वर्ष) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया, "कान्हा के पिता पालदा औद्योगिक क्षेत्र की एक दलिया फैक्टरी में काम करते हैं और अपने परिवार के साथ कारखाना परिसर में ही रहते हैं। शुरुआती जांच में हमें पता चला कि इसी परिसर में लगे एक पम्प की नली से कान्हा के हमउम्र दोस्तों ने खेल-खेल में शनिवार शाम उसके गुदा द्वार के जरिये उसके शरीर में हवा भर दी थी।" थाना प्रभारी ने बताया, "बच्चे की हालत बिगड़ने पर उसे रविवार सुबह शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

लेकिन डॉक्टर अपने प्रयासों के बावजूद उसकी जान नहीं बचा सके।" शुक्ला ने बताया, "पुलिस तमाम पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है। हम बच्चे के शव का पोस्टमॉर्टम भी करा रहे हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से बच्चे की मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट होने की उम्मीद है।"

इस बीच, मृत बच्चे के पिता रामचंद्र यादव ने बताया, "मैं अपने घर में सोया था। मेरे बेटे को उसके दो दोस्त उठाकर लाये। मेरे बेटे का पेट फूला हुआ था। मैं उसे सीधे अस्पताल लेकर आया।" यादव ने कहा, "मुझे पता चला है कि मेरे बेटे के मुंह में उसके दोस्तों ने फैक्टरी के एअर कम्प्रेसर पम्प की नली डालकर हवा भर दी थी।" 

Web Title: filled with pumps in 6-year-old child's body, death in hospital in indore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे