लोकसभा चुनाव : चुनाव के बाद इवीएम की सुरक्षा एवं संरक्षा के लिए आयोग को निर्देश देने वाली याचिका न्यायालय में दायर

By भाषा | Updated: April 17, 2019 05:54 IST2019-04-17T05:54:10+5:302019-04-17T05:54:10+5:30

उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर कर लोकसभा चुनाव के बाद इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों की सुरक्षा एवं संरक्षा के लिए निर्वाचन आयोग को निर्देश देने की मांग की गयी है । तमिलनाडु अन्नल आम्बेदकर ला एसोसिएशन के अध्यक्ष एम श्रीनिवासन ने इस सबंध में याचिका दायर की है।

Filing a petition directing the Commission for safety and protection of EVM after the election filed in court | लोकसभा चुनाव : चुनाव के बाद इवीएम की सुरक्षा एवं संरक्षा के लिए आयोग को निर्देश देने वाली याचिका न्यायालय में दायर

लोकसभा चुनाव : चुनाव के बाद इवीएम की सुरक्षा एवं संरक्षा के लिए आयोग को निर्देश देने वाली याचिका न्यायालय में दायर

उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर कर लोकसभा चुनाव के बाद इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों की सुरक्षा एवं संरक्षा के लिए निर्वाचन आयोग को निर्देश देने की मांग की गयी है । तमिलनाडु अन्नल आम्बेदकर ला एसोसिएशन के अध्यक्ष एम श्रीनिवासन ने इस सबंध में याचिका दायर की है। इस याचिका में एक समाचार रिपोर्ट का हवाला दिया गया है जिसमें कुछ विपक्षी राजनीतिक दलों ने यह आशंका जतायी है कि चुनाव के बाद भी ईवीएम में छेड़छाड़ हो सकती है ।

याचिका में कहा गया है कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त को यह सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया जाना चाहिए कि चुनाव के बाद की अवधि के दौरान भी ईवीएम में किसी प्रकार की छेड़छाड़ न हो । इस याचिका पर अगले हफ्ते सुनवाई हो सकती है । इसमें कहा गया है, ‘‘ईवीएम की विश्वसनीयता को बनाये रखने की एकमात्र वैधानिक और प्रशासनिक जिम्मेदारी निर्वाचन आयोग के हाथो में है, लेकिन लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि आयोग का निष्पक्ष कार्य पूरी तरह दांव पर है ।’’

याचिका में कहा गया है कि जैसा कि आरोप लगाया गया है चुनाव के बाद की स्थिति में ईवीएम में दिन दहाड़े छेड़छाड़ करना संभव है क्योंकि यह ऐसी अवधि है जब कुछ सीमित प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा ईवीएम तक किसी की पहुंच नहीं होती है । इसमें यह भी कहा गया है, ‘‘मतदान और मतगणना के बीच के लंबे अंतराल की अगर जांच नहीं की जाती है तो निर्वाचन आयोग के आचरण को देखते हुए मतदान के बाद ईवीएम से छेड़छाड़ की संभावना बहुत आधिक हो जाती है ।’’ भाषा रंजन उमा उमा

Web Title: Filing a petition directing the Commission for safety and protection of EVM after the election filed in court