भारत में ही बनेंगे फाइटर प्‍लेन, अगले महीने तक जारी हो सकती है मोदी सरकार की नई रक्षा पॉलिसी

By स्वाति सिंह | Updated: July 29, 2018 22:40 IST2018-07-29T22:40:56+5:302018-07-29T22:40:56+5:30

इस नीति के तहत लड़ाकू विमान और बड़े रक्षा उपकरण तैयार करने वालों की सूची में भारत दुनियां के पांच सर्वश्रेष्ठ देशों में शामिल हो जाएगा।

Fighter Plane will be built in India only, next month Modi Government's new Defense Policy | भारत में ही बनेंगे फाइटर प्‍लेन, अगले महीने तक जारी हो सकती है मोदी सरकार की नई रक्षा पॉलिसी

भारत में ही बनेंगे फाइटर प्‍लेन, अगले महीने तक जारी हो सकती है मोदी सरकार की नई रक्षा पॉलिसी

नई दिल्ली, 29 जुलाई: राफेल की डील को लेकर लगातर विपक्ष और सरकार के बीच में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति चल रही है। इसी बीच सरकार अगले महीने एक प्रमुख नीति सार्वजनिक करने करने की तैयारी में है। खबरों की मानें तो रक्षा मंत्रालय के एक अफसर ने बताया कि नीति का खाका तैयार होने पर इसे कैबिनेट के सामने रखा जाएगा। उम्मीद है कि अगले महीने तक यह खाका तैयार हो जाए।  

इस नीति के तहत लड़ाकू विमान और बड़े रक्षा उपकरण तैयार करने वालों की सूची में भारत दुनियां के पांच सर्वश्रेष्ठ देशों में शामिल हो जाएगा। इसके साथ ही इस पॉलिसी के जरिए  केंद्र सरकार साल 2025 तक सैन्य उपकरणों और सेवाओं के टर्नओवर को 1 लाख 70 हजार करोड़ रुपए तक बढ़ाना चाहती है।

खबरों कि मानें तो इस पॉलिसी को बस अंतिम और फाइनल रूप दिया जा रहा है।  यह जब पूरी तरह से तैयार हो जाएगा तब अगले महीने तक इस नीति हो केंद्रीय कैबिनेट में पेश किया जाएगा।  समाचार एजेंसी के मुताबिक रक्षा उत्पादन नीति (डीपीपी-2018) का प्रमुख लड़ाकू विमानों और लड़ाकू हेलीकॉप्टरों और स्वदेशी हथियारों सहित अत्याधुनिक सैन्य प्लैटफॉर्मों के निर्माण के लिए प्रौद्योगिकी विकसित करने की खातिर पर्याप्त संसाधनों में निवेश पर होगा। 

गौरतलब है कि स्वीडन के थिंक टैंक ने एक रिपोर्ट में भारत को मिलिट्री हार्डवेयर का सबसे बड़ा आयातक बताया है। इस रिपोर्ट के मुतबिक भारत ने पिछले पांच साल में 111 फीसदी से ज्यादा हथियारों का आयात किया है। 

देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!


 

Web Title: Fighter Plane will be built in India only, next month Modi Government's new Defense Policy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे